Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 01 अगस्त (हि.स.)। पूर्व रेलवे के सियालदह डिविजन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उपनगरीय ट्रेनों के लिए स्थायी प्लेटफॉर्म आवंटन प्रणाली लागू कर दी है। अब यात्रियों को यह जानने में असुविधा नहीं होगी कि उनकी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म से खुलेगी, क्योंकि हर रूट की ट्रेनें तय प्लेटफॉर्म से ही छूटेगी।
इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य स्टेशन पर होने वाली भीड़, अफरा-तफरी और अंतिम क्षणों की परेशानी को कम करना है। यह निर्णय सियालदह डिविजनल रेलवे मैनेजर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
नई व्यवस्था के तहत ट्रेनों के प्लेटफॉर्म आवंटन इस प्रकार हैं -
1) सियालदह से चलने वाली गेदे, शांतिपुर, कृष्णनगर, रानाघाट, नैहाटी, कल्याणी सीमांत और बैरकपुर की लोकल ट्रेनें अब प्लेटफॉर्म एक से पांच के बीच से चलेंगी।
2) डानकुनी और बारुईपुर की लोकल ट्रेनें प्लेटफॉर्म पांच से आठ के बीच से चलेंगी। इसके अलावा बनगांव, बारासात, हाबरा, ठाकुरनगर, हसनाबाद, दमदम कैंटोनमेंट और मध्यमग्राम रूट की लोकल ट्रेनें अब प्लेटफॉर्म छह से 10 के बीच से रवाना होंगी। लंबी दूरी की ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नौ, 11 और 14 पर स्थान दिया गया है।
3) डायमंड हार्बर, लक्ष्मीकांतपुर, सोनारपुर, नामखाना, बारुईपुर और कैनिंग की ओर जाने वाली सभी लोकल ट्रेनें अब प्लेटफॉर्म 15 से 21 के बीच से चलाई जाएंगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह नई प्रणाली यात्रियों की यात्रा को न सिर्फ सुगम बनाएगी बल्कि ट्रेनों की समयबद्धता और स्टेशन प्रबंधन को भी बेहतर करने में मददगार साबित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय