Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 1 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आम उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर से होने वाले लाभ और स्मार्ट मीटर को लेकर जनसामान्य में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए इटारसी में आज (शुक्रवार को) एक आम सभा का आयोजन किया जा रहा है।
विद्यत वितरण कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह आम सभा सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसमें सभी गणमान्य व्यक्ति व उपभोक्त्ता शामिल होकर स्मार्ट मीटर की गणना एवं स्मार्ट मीटर लगने से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। आम सभा में स्मार्ट मीटर से संबंधित विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों को बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा दूर किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर