Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 1 अगस्त (हि.स.)। संसद के मानसून सत्र में जारी गतिरोध के बीच राज्यसभा में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों की मौजूदगी को लेकर विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया है।
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मुद्दे पर शुक्रवार को उपसभापति हरिवंश को पत्र लिखते हुए इसे चौंकाने वाला और अपमानजनक करार दिया। खरगे ने पत्र में लिखा है कि यह दूसरी बार है जब सीआईएसएफ के जवान राज्यसभा के वेल में घुसे, जब सदस्य जनता से जुड़े मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा, “हम यह देखकर हैरान और स्तब्ध हैं कि जब सदस्य लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं, तब सीआईएसएफ के जवान वेल में भेजे जा रहे हैं। क्या संसद को अब इस स्तर तक गिरा दिया गया है?”
उन्होंने मांग की है कि भविष्य में जब सांसद जनहित के मुद्दों पर आवाज़ उठा रहे हों, तब सीआईएसएफ के जवानों को सदन में प्रवेश न दिया जाए।
इस मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने खरगे का पत्र साझा करते हुए लिखा, “राज्यसभा के सभापति के अचानक और अभूतपूर्व इस्तीफे के बाद अब हम राज्यसभा में सीआईएसएफ के जवानों का कब्जा देख रहे हैं। राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने इस चौंकाने वाले घटनाक्रम पर राज्यसभा के उपसभापति को पत्र लिखा है।”
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार