प्रभारी मंत्री ने किया जिले में बाढ़ के पानी प्रभावित होने वाले इलाकों का दौरा
फोटो


बाराबंकी, 1 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने शुक्रवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में हेतमापुर धाम सुंदर नगर सहित आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया।

राही ने सरयू नदी के दाएं तट पर चल रहे बाढ़ सुरक्षा कार्यों का जायजा लिया। चहलारी घाट गणेशपुर तटबंध के निकट परफ्यूपाइप स्टड और स्क्रीनिंग से हो रहे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का निरीक्षण किया। सरकार द्वारा इस परियोजना पर लगभग 209.06 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत 15 मीटर लंबाई वाले 11 परक्यूपाइन स्टंट लगाने और स्पिल रोकने के लिए स्क्रीनिंग कार्य किए जा रहे हैं। मंत्री ने क्षेत्रीय ग्रामीणों से संवाद कर परियोजना की जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनी।

इसी दौरान मंत्री राही ने विकासखंड सूरतगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा का भी औचक निरीक्षण किया। दोपहर 3:00 बजे के लगभग पहुंचे मंत्री ने ओपीडी रजिस्टर वार्ड बाय औषधि वितरण कक्ष फार्मासिस्ट कक्ष और इंजेक्शन रूम का अवलोकन किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना और अस्पताल से जुड़ी समस्याओं की जानकारी भी ली। मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार यादव को स्वास्थ्य केंद्र और विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोधेश्वर धाम की आस्था से जुड़े इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता है। निरीक्षण के बाद अस्पताल परिसर में पाैधरोपण भी किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी समेत समस्त प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी