जदयू के युवा नेता कुनाल अग्रवाल ने थामा कांग्रेस का हाथ
कुनाल अग्रवाल की फाइल फाेटाे


पटना, 1 अगस्त (हि.स.)। जदयू के युवा नेता कुनाल अग्रवाल ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। शुक्रवार काे पटना स्थित पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की उपस्थिति में उन्हाेंने पार्टी की सदस्यता ली। मौके पर शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, अनुराग चंदन समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

कांग्रेस में शामिल होते ही कुनाल ने कहा कि अब कांग्रेस के माध्यम से वे जनता, खासकर युवाओं और महिलाओं की आवाज़ बनेंगे और एक जिम्मेदार तथा सक्रिय नेतृत्व देंगे।

उन्हाेंने गया के नगर विधायक सह मंत्री डॉ. प्रेम कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि 40 वर्षों से सत्ता में रहने के बावजूद गया बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। न सड़कें हैं, न नालियां, और न ही कोई विकास योजना। उन्होंने गया में विकास के नाम पर शून्यता का आरोप लगाया।

कांग्रेस को बदलाव का वास्तविक विकल्प बताते हुए कुनाल ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर गया में हर मोहल्ले में सीसीटीवी, पक्की गलियां, स्वच्छ नालियां और सार्वजनिक पार्क बनाए जाएंगे। उन्होंने बिहार की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर भी चिंता जताई और कहा कि सरकारी संस्थान चरमराई हालत में हैं, जिससे आम जनता निजी संस्थानों में लुटने को मजबूर है।

ब्रेन ड्रेन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बिहार के प्रतिभाशाली युवा अवसरों के अभाव में राज्य से पलायन कर रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर टैलेंट को राज्य में ही अवसर दिए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी