प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी,बिना घर बनाये तीनो किस्त का किया भुगतान
प्रतीकात्मक तस्वीर


-दो कर्मियो पर हुई कारवाई

पूर्वी चंपारण,01 अगस्त (हि.स.)। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में बड़ा घोटाला सामने आया है। बिना घर बनाए ही दो लाभार्थियों को तीनों किस्तों का पूरा भुगतान कर दिया गया।

इस गंभीर अनियमितता के सामने आने के बाद, दो आवास कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए लाभुकों से वसूली का आदेश दिया गया है। बताया गया है,कि दरमाहा पंचायत के एक ग्रामीण दराई यादव ने शिकायत की थी,जिसके बाद (सीपीजीआरएमएस पंजीकरण संख्या डीओआरएलडी/ई/2025/0003978) के आधार पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, मोतिहारी डॉ प्रदीप कुमार ने जांच शुरू की।

जांच में पाया गया कि दो महिला लाभुक बच्ची देवी और बुधिया देवी को आवास योजना की पूरी राशि मिल चुकी थी, लेकिन उनके घरों का निर्माण शुरू तक नहीं हुआ था। इसके अलावा, इन दोनों ने मनरेगा योजना के तहत मिलने वाली मजदूरी का भी अनुचित लाभ उठाया था। जांच में तत्कालीन ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक पंकज कुमार पवन और ग्रामीण आवास सहायक खुर्शीद आलम की घोर लापरवाही सामने आई। इन्होंने लाभुको के घर की प्रगति की जाँच किए बिना ही तीनों किस्तों का भुगतान मंजूर कर दिया था।

जांचोपरांत पंकज कुमार पवन के मूल मानदेय से तीन साल 10 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। जबकि खुर्शीद आलम के मूल मानदेय से तीन साल तक 25 प्रतिशत कटौती की जायेगी। इसके साथ ही कल्याणपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि वे तुरंत दोनों लाभुकों से आवास योजना की पूरी राशि एक माह के अंदर वसूल करें, अन्यथा इनके विरूद्ध नीलाम पत्र वाद दायर किया जाएगा।

साथ ही मनरेगा योजना के तहत ली गई मजदूरी की राशि भी उनसे वापस ली जाएगी। इसको लेकर मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को वसूली सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है।वसूली की राशि विभागीय नोडल अकाउंट में जमा कराया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार