शिशु स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ, 400 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
शिशु स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ, 400 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण*


गोरखपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के

गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सा विज्ञान संस्थान के आयुर्वेद संकाय में शिशु एवं बाल रोग विभाग तथा स्त्री-प्रसूति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शिशु स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।

प्रथम दिन चौबेपुर स्थित डी.सी. एलिमेंट्री स्कूल में 400 स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही, माताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य, स्तनपान और पोषण संबंधी विषयों पर जागरूक किया गया। आयुर्वेद संकाय के प्राचार्य प्रो. गिरिधर वेदांतम और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में हुए इस आयोजन में शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. त्रिविक्रम मणि त्रिपाठी, स्त्री-प्रसूति विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र मिश्रा, डी.सी. एलिमेंट्री स्कूल के निदेशक विमल चतुर्वेदी आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय