Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 01 अगस्त (हि. स.)। भारतीय रेलवे ने हुगली जिले के बांसबेरिया में एक कारखाना निर्माण परियोजना के दौरान विस्थापित हुए परिवारों को पुनर्वास प्रदान किया है। रेलवे की ओर से शुक्रवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी गई।
हावड़ा-बर्दवान और अन्य शाखाओं पर रेलवे के अतिक्रमण हटाने के अभियानों के कारण हाल के महीनों में काफी राजनीतिक तनाव देखा गया है लेकिन पुनर्वास की अधिकांश मांगों को रेलवे की ओर से अस्वीकार कर दिया गया है। हालांकि, बांसबेरिया मे 52 बेदखल परिवारों को स्थानीय नगरपालिका की मदद से ज़मीन के दस्तावेज़ आवंटित किए गए। ये परिवार लगभग 50 वर्षों से अवनिपल्ली में रेलवे की ज़मीन पर रह रहे थे। जून में बेदखली के नोटिस ने तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में एक राजनीतिक आंदोलन को जन्म दिया, जिसके बाद एक समिति बनाई और उन्होंने रेलवे एवं ठेकेदार अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं। परिणामस्वरूप, बेदखल निवासियों को शांतिपूर्वक पास की ज़मीन पर बसाया गया और सोमवार को उन्हें आधिकारिक तौर पर ज़मीन के दस्तावेज़ सौंप दिये गये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय