Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खाद संकट को लेकर विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायक दल ने किया प्रदर्शन
भाेपाल, 1 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार काे कांग्रेस विधायक दल ने प्रदेश में लगातार गहराते खाद संकट और उससे किसानों को हो रही भारी परेशानी को लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया। कांग्रेस विधायक दल के सदस्य खाद की खाली बोरियां और नैनो खाद की प्रतीकात्मक बोतलें लेकर विधानसभा पहुंचे और सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर सवाल उठाए।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश के लाखों किसान खाद की लाइन में खड़े हैं, लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है। एक तरफ बारिश का समय चल रहा है, दूसरी ओर किसानों को आवश्यक खाद तक नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि नकली और अनुपलब्ध खाद से किसान परेशान हैं और मुख्यमंत्री सिर्फ विदेश यात्राओं में व्यस्त है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार किसानों को राहत देने की बजाय, नैनो खाद जैसे प्रयोगों के जरिए उनके साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा सरकार किसानों के आंसू नहीं पोंछना चाहती, उनके बच्चों के भविष्य की चिंता इस सरकार को नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष ने की मांग
* किसानों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए
* खाद वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित हो
* सरकार सदन में इस मुद्दे पर जवाब दे
* नैनो खाद के दुष्प्रभावों की जांच कराई जाए
कांग्रेस विधायकों का यह प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किसानों की पीड़ा की आवाज को सदन तक पहुंचाने का प्रयास था। नेता प्रतिपक्ष ने स्पष्ट किया कि अगर किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे