जगदीशपुर में जलजमाव से त्रस्त लोगों का प्रदर्शन के दौरान महिला प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर चलाए जूते, वायरल वीडियो
हावज़ा


हावड़ा, 01 अगस्त (हि.स.)। लगातार बारिश से इलाके में जल-जमाव की स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई न होने से नाराज़ स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को जगदीशपुर स्थित देवीपाड़ा इलाके में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को हटाने पहुंची पुलिस पर महिलाओं ने हमला बोल दिया। कथित रूप से जगदीशपुर थाना प्रभारी (ओसी) को महिलाओं ने जूतों से पीटा और जमकर अपशब्द कहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में नाले की साफ-सफाई और जल निकासी की समस्या काफी लंबे समय से बनी हुई है। लगातार हो रही बारिश के कारण घरों में पानी भर गया है, और अब सापों के निकलने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।

देवीपाड़ा की निवासी राखी दास ने कहा कि निकासी की समस्या वर्षों पुरानी है। इस बार की बारिश में हालात और खराब हो गए हैं। कई बार प्रशासन को शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मजबूर होकर सड़क पर उतरे। लेकिन पुलिस ने महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया।

पुलिस जब प्रदर्शन हटाने पहुंची, तो दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे गुस्साए लोगों ने ओसी पर जूते चलाए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया और स्थिति को काबू में लाने के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया।

घटना को लेकर राज्य के मंत्री अरूप राय ने कहा कि कानून को हाथ में लेना सही नहीं है। लेकिन मैं स्थानीय पंचायत को कहूंगा कि लोगों के साथ खड़े होकर उनकी समस्याओं का समाधान करें।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर