अचानक बेनाचिती बाजार पहुंचे राज्यपाल
सब्जी खरीदते राज्यपाल


दुर्गापुर, 01 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस शुक्रवार सुबह अचानक दुर्गापुर के बेनाचिती बाजार पहुंच गए। अचानक राज्यपाल को बाजार में देखकर मौजूद लोगों में आश्चर्य और खुशी देखी गई।

राज्यपाल ने सबसे पहले एक चाय की दुकान पर कुल्हड़ में चाय स्वाद लिया। उसके बाद उन्होंने कई सब्ज़ी विक्रेताओं से बातचीत की और सब्जी खरीदी। दुकानदारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “बाज़ार में आया हूं… लोगों की समस्याएं समझने के लिए आया हूं… बहुत कुछ देखा, बहुत कुछ समझा… इसके आधार पर उचित कदम उठाए जाएंगे।”

सब्जी की खरीददारी पूरी करने के बाद उन्होंने विक्रेताओं को चॉकलेट दिया और बाजार से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय