ओडिशा के राज्यपाल ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
ओडिशा के राज्यपाल ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की


भुवनेश्वर, 1 अगस्त (हि.स.)। ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपटी ने स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि तिलक जी का स्वराज्य का उद्धाेष देश की आत्मा को झकझोर देने वाला था, जिसने स्वतंत्रता के लिए राष्ट्रीय संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान की।

राजभवन की ओर से जारी एक सोशल मीडिया पोस्ट में राज्यपाल ने लिखा, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि पर हार्दिक श्रद्धांजलि। वे भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे, जिनके स्वराज्य के उद्घोष ने राष्ट्र की आत्मनिर्भरता की भावना को जाग्रत किया। उनकी विरासत आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो