चलेगा वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान दो को
प्रतिकात्मक फोटो


पूर्वी सिंहभूम, 1 अगस्त (हि.स.)। वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार की ओर से एक जुलाई से 30 सितम्बर तक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में अधिकतम नामांकन सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में दो अगस्त को पूर्वी सिंहभूम जिले के 19 चयनित पंचायतों में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

शिविर के माध्यम से जनधन योजना, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, पीएमएसबीवाई, एपीवाई में पंजीकरण, रि-केवाईसी, नॉमिनी अपडेट सहित विभिन्न बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही डिजिटल लेन-देन, साइबर सुरक्षा और वित्तीय साक्षरता पर भी जागरूकता दी जाएगी।

यह शिविर जिन पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे उनमें मानुषमुढ़िया, बेलडीह, बिरदोह, सरडीहा, केंदुआ, बनकाटी, बागबेड़ा, छोटा गोविंदपुर (उत्तर), गदड़ा (मध्य), घाघीडीह (मध्य), हलुदबनी (पश्चिम), कालिमाटी (पश्चिम), सरजामदा (मध्य), बनमाकड़ी, बादिया (पश्चिम), पारुलिया, लच्छीपुर, मुहूलबनी तथा हल्दीपुखुर (पश्चिम)।

सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत समिति सदस्य और आम नागरिकों से अपील कि गयी है उक्त शिविरों में उत्साहपूर्वक भाग लें। साथ ही कहा गया है कि‍ अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने और वित्तीय समावेशन के इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग दें ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक