Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 1 अगस्त (हि.स.)। फतेहाबाद पुलिस ने जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर भ्रामक और उकसाऊ सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देश पर शुक्रवार को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व व्हाट्सएप, फेसबुक, और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग कर अफवाहें, फर्जी समाचार, साम्प्रदायिक पोस्ट, और उत्तेजक सामग्री साझा कर रहे हैं, जो सामाजिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता है। फतेहाबाद पुलिस की साइबर टीम चौबीसों घंटे ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखे हुए है। यदि कोई व्यक्ति समाज में भ्रम, भय या तनाव उत्पन्न करने वाली पोस्ट करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध आईटी एक्ट एवं भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध, भ्रामक या भड़काऊ सामग्री को बिना सत्यापन के आगे न बढ़ाएं। यदि इस प्रकार की कोई पोस्ट प्राप्त हो, तो तुरंत नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम को सूचित करें। सोशल मीडिया पर जिम्मेदार नागरिक की तरह व्यवहार करते हुए संयम बरतें और जिले की शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस का यह भी कहना है कि अफवाह फैलाना न केवल नैतिक रूप से अनुचित है, बल्कि यह एक दंडनीय अपराध भी है, जिसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। ऐसे मामलों में कोई ढील नहीं बरती जाएगी। पुलिस आमजन से सहयोग की अपेक्षा करती है और पुन: अपील करती है कि सोशल मीडिया का प्रयोग सोच-समझकर करें, आपकी सतर्कता ही जिले की सुरक्षा की सबसे मजबूत ढाल है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा