सड़क दुर्घटना में घायल चालक की मौत
Accident


कोडरमा, 1 अगस्त (हि.स.)। कोडरमा जिले के रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा घाटी स्थित नौवां माइल के समीप शुक्रवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गयी। टाइल्स लदा एक ट्रक मुख्य मार्ग पर ही पलट गया जिससे ट्रक में लदा सारा टाइल्स सड़क पर बिखर गया। घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक राजस्थान से टाइल्स लोड कर कोडरमा के रास्ते बिहार शरीफ जा रही थी। इसी बीच ट्रक कोडरमा घाटी के नौवां माइल के समीप अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई।

उल्लेखनीय है कि उक्त ट्रक के सड़क पर ही पलट जाने से उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। उक्त मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। कई लोग जाम में फंसे हुए हैं।

इधर घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को मार्ग से हटाने में जुटी हुई है ताकि सड़क पर वाहनों का परिचालन बहाल किया जा सके। हालांकि सड़क के दोनों ओर वाहनों के दोनों ओर लंबी कतार लग जाने के कारण जाम हटने में काफी वक्त लगने की सम्भावना जताई जा रही है।

समाचार लिखे जाने तक चालक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कागजी प्रकिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर