Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश
- संभागायुक्त ने ली समय-सीमा बैठक
भोपाल, 1 अगस्त (हि.स.) । संभागायुक्त संजीव सिंह ने कहा है कि भोपाल संभाग के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को उद्योगों में रोजगार से जोड़ने के प्रयास हों। रोजगारपरक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाए। इसके लिए उद्योग विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के संभागीय अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम एवं सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाई जाए। यह निर्देश संभागायुक्त सिंह ने शुक्रवार को संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को दिए।
संभागायुक्त सिंह ने सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने सीएम हेल्पलाइन की 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने एवं समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम की शिकायतों के निराकरण के लिए तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने कहा कि सभी जिलों की सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग में प्रगति लाई जाएं।
संभागायुक्त सिंह ने निर्देश दिए कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस संबंध में न केवल नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार, पोषण गतिविधियां संचालित की जाएं, अपितु संबंधितों को जागरूक भी किया जाए। स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग इस संबंध में आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने साफ-सफाई एवं पानी निकासी की उचित व्यवस्था, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का लाभ हितग्राहियों को दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में संयुक्त आयुक्त विनोद यादव, उपायुक्त राजस्व किरण गुप्ता, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत