बलरामपुर : सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर होगा वाद-विवाद प्रतियोगिता
बलरामपुर : सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर होगा वाद-विवाद प्रतियोगिता


बलरामपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में सतत् रूप से बढ़ती दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जन-जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत् सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा की महत्ता को प्रतिपादित करने विषय पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के मध्य किया जाना है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रतियोगिता 13 सितम्बर को सम्पन्न होगी।

इस संबंध में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के द्वारा सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सर्व प्राचार्य को कार्ययोजना के अनुसार निर्धारित तिथियों में हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल स्तरीय, विकासखण्ड स्तरीय ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन 30 अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय