राजौरी के चौकियाँ में भारतीय सेना द्वारा चिकित्सा गश्ती का आयोजन
शिविर में मरीजाें की जांच करते डाकटर््


राजौरी, 1 अगस्त (हि.स.)। अपने निरंतर जनसंपर्क प्रयासों के तहत भारतीय सेना ने राजौरी जिले के एक दूरस्थ गाँव रत्ता जब्बार (चौकियाँ) के निवासियों को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए एक चिकित्सा गश्ती का आयोजन किया।

गश्त के दौरान कुल 15 पुरुषों, 12 महिलाओं और 10 बच्चों के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों को सामान्य बीमारियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श और दवाइयाँ प्रदान की गईं। चिकित्सा सहायता के अलावा टीम ने निवारक स्वास्थ्य सेवा और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों पर एक जागरूकता अभियान भी चलाया।

इस पहल को स्थानीय लोगों से अपार सराहना मिली जो दूरस्थ और सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों की भलाई के लिए भारतीय सेना की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह