Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भाेपाल, 1 अगस्त (हि.स.)। महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, स्वराज की भावना को भारत के जन-जन में स्थापित करने वाले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की आज (शुक्रवार काे) पुण्यतिथि है। इसके साथ ही भारत रत्न से सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक पुरुषोत्तम दास टंडनकी आज ही के दिन जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने दाेनाें स्वतंत्रता सेनानियाें काे याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलककाे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक एवं प्रखर चिंतक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है इसे मैं लेकर रहूंगा के संकल्प से उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए जन-जन को जागृत किया। उनके विचार राष्ट्र सेवा के मूल मंत्र हैं।
एक अन्य संदेश के माध्यम से मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने पुरुषोत्तम दास टंडन काे जयंती पर नमन करते हुए कहा महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक तथा हिन्दी के सेवक, भारत रत्न से सम्मानित श्रद्धेय पुरुषोत्तम दास टंडन जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। सरलता, सेवा एवं सादगी की त्रिवेणी उनका व्यक्तित्व प्रेरणादायक रहेगा। हिन्दी को राष्ट्रभाषा के पद पर प्रतिष्ठित करवाने में योगदान का राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे