चैंबर ने किया लद्दाख के एलजी कविंदर गुप्ता का अभिनंदन
समाराेह के दाैरान बाेलते हुए लíाखा के एलजी कविंदर गुपता्


जम्मू, 1 अगस्त (हि.स.)। एक सादे लेकिन प्रभावशाली समारोह में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने चैंबर हाउस में लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता का अभिनंदन किया।

चैंबर ने विधायक अरविंद गुप्ता, विधायक युद्धवीर सेठी, विधायक सुरिंदर भगत, अशोक कौल भाजपा महासचिव को भी सम्मानित किया। मुख्य अतिथि लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता का स्वागत करते हुए चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता के कुशल नेतृत्व में जम्मू, लद्दाख और कारगिल के लोगों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। उन्होंने जम्मू नगर निगम के मेयर, जम्मू-कश्मीर राज्य विधानसभा के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में कविंदर गुप्ता द्वारा प्रदान की गई सेवाओं को याद किया।

अरुण गुप्ता ने आगे कहा कि अब लद्दाख के उपराज्यपाल के रूप में कविंदर गुप्ता की ज़िम्मेदारियाँ कई गुना बढ़ गई हैं। वह जम्मू के लोगों के सामने आने वाली कठिनाइयों एवं समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं और उन्होंने उनसे इन मुद्दों को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने का अनुरोध किया ताकि इनका शीघ्र समाधान किया जा सके। कविन्द्र गुप्ता ने अपने संक्षिप्त संबोधन में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू का धन्यवाद किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जम्मू के व्यापारिक समुदाय की आवाज़ होने के नाते चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू, जम्मू के व्यापारियों और कारगिल व लेह के व्यापारियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य लद्दाख क्षेत्र में पर्यटन का तीव्र विकास और लेह व कारगिल के लोगों की बेहतरी सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगले वर्ष लद्दाख मार्ग से अमरनाथ यात्रा शुरू करने के प्रयास किए जाएँगे और ज़ोजिला सुरंग संपर्क परियोजना को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

समारोह में उपस्थित लोगों में सीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, सीसीआई के कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता, महासचिव मनीष गुप्ता, सचिव राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व सीसीआई अध्यक्ष रोमेश चंद्र गुप्ता, वाई.वी. शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सीसीआई, पृथ्वी राज गुप्ता, पूर्व महासचिव सीसीआई, राजेंद्र मोतियाल, पूर्व महासचिव सीसीआई, शिव प्रताप गुप्ता, प्रेम दीवान, भारत भूषण गुप्ता, विनोद सचदेवा, वीरेंद्र केसर, मुरारी लाल बालगोत्रा, रघुबीर गुप्ता, जगदीश लंगर, रविंदर साहनी, रविंदर गोयल, विजय गुप्ता, कुलभूषण गुप्ता, प्रदीप गंडोत्रा, पवन सिंह, नारायण सिंह, विनय गुप्ता, संजय अग्रवाल, सुरिंदर सिंह, कमल गुप्ता, राकेश गुप्ता और अन्य शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह