Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 1 अगस्त (हि.स.)। कटक नगर निगम की नई आयुक्त किरनदीप कौर सहोटा ने कार्यस्थल पर अनुशासन बनाए रखने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचने वाले 31 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें संयुक्त आयुक्त बरेंद्र मोहंती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।
यह सख्त कदम आयुक्त द्वारा 23 जुलाई को कार्यभार संभालने के कुछ ही दिनों बाद उठाया गया है। नोटिस में आयुक्त ने कर्मचारियों की देर से आने की आदत पर गहरी नाराजगी जताई है और चेतावनी दी है कि यदि संबंधित कर्मचारी देर से आने का उचित कारण नहीं बता पाए, तो उनकी वेतन राशि रोकी जा सकती है।
सभी दोषी कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर लिखित जवाब देने का निर्देश दिया गया है। समयसीमा में जवाब न देने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है, जिसमें वेतन रोकने जैसी सख्त सजा शामिल हो सकती है।
नोटिस प्राप्त करने वालों में वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, कंप्यूटर सहायक, शुल्क संग्राहक, चपरासी, सफाईकर्मी और विद्युत सहायक जैसे पदों के कर्मचारी शामिल हैं।
सीएमसी आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि कार्य के प्रति लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई नगर निगम के प्रशासनिक तंत्र में अनुशासन और जवाबदेही को सुदृढ़ करने की दिशा में एक स्पष्ट संकेत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो