Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़, 1 अगस्त (हि.स.)। शहर की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को और बेहतर बनाने जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “सुरक्षित सुबह” अभियान के तहत आज एक महत्वपूर्ण पहल देखने को मिली। रायगढ़ के लायंस क्लब की विभिन्न इकाइयों ने “बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ” चौक को सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित कर शहर की सुरक्षा में अपनी भागीदारी निभाई। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल आज शुक्रवार सुबह बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पहुंचे जहां लायंस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
एसपी पटेल ने रिबन काटकर चौक पर लगाए गए चार आधुनिक सीसीटीवी कैमरों का विधिवत शुभारंभ किया। यह कैमरे चौक पर यातायात और जन गतिविधियों की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि लायंस क्लब तथा लायंस क्लब की अन्य विंग लायंस क्लब मिड टाउन, लायंस क्लब सिटी, लायंस क्लब प्राइड और लायंस क्लब स्टील सिटी रायगढ़ की संयुक्त पहल पर चौक-चौराहों की पहचान कर वहां कैमरे लगाए जा रहे हैं। रायगढ़ पुलिस के आह्वान पर बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए गए कैमरों की तकनीकी व्यवस्था लायंस क्लब द्वारा की गई है।
एसपी दिव्यांग पटेल ने इस मौके पर बताया कि “सुरक्षित सुबह” अभियान के तहत जिले में जनसहभागिता से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे अपराध पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा में बड़ा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने लायंस क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए अन्य सामाजिक संगठनों, व्यापारियों और नागरिकों से भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की। इस दौरान अनिल विश्वकर्मा नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़, सुखनंदन पटेल थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रायगढ़, लायंस क्लब रायगढ़ के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रमुख पदाधिकारी संजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, आनंद बेरीवाल, रामनिवास मोडा, अरुण अग्रवाल, प्रकाश निगानिया, राजेश अग्रवाल, गजानंद जगतरामका, एन.एल. गुप्ता, प्रेमचंद अग्रवाल उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान