Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांकुड़ा, 01 अगस्त (हि.स.)। बांकुड़ा-दुर्गापुर राज्य राजमार्ग पर बरजोड़ा के आशुरिया चौराहे के पास शुक्रवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में लगभग 10 यात्री घायल हो गए।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक निजी बस सोनामुखी से लगभग 35 यात्रियों को लेकर दुर्गापुर जा रही थी। आशुरिया चौराहे के पास अचानक एक मोटरसाइकिल बस के सामने आ गई और बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस चालक नियंत्रण खो बैठा। नियंत्रण खोने की वजह से बस सड़क किनारे पलट गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बाहर निकालकर बरजोड़ा अस्पताल भेजा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय