मां-शिशु के बीच जीवनदायी संबंध को सशक्त बनाने का संकल्प है स्तनपान सप्ताहः अन्नपूर्णा
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी


नई दिल्ली, 1 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर आज से 07 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह मना रहा है।महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपने संदेश में कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह केवल एक स्वास्थ्य अभियान नहीं, बल्कि मां और शिशु के बीच जीवनदायी संबंध को सशक्त बनाने का संकल्प है। स्तनपान सप्ताह का उद्देश्य बाल पोषण में सुधार एवं शिशु के विकास को बढाने तथा मां के दूध के महत्व के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना और पोषण अभियान जैसी पहलें मातृत्व को सुरक्षा, सम्मान और शक्ति प्रदान कर रही हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा बहनों के सतत प्रयासों के साथ-साथ पोषण ट्रैकर जैसे डिजिटल टूल्स माताओं को अधिक जागरूक, समर्थ और स्वास्थ्य-साक्षर बना रहे हैं।विश्व स्तनपान सप्ताह हर साल अगस्त के पहले सप्ताह में मनाया जाता है। विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 की थीम- 'स्तनपान को प्राथमिकता दें: स्थायी सहायता प्रणालियों का निर्माण करें' है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी