Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पार कर मारी टक्कर, हाईवे पर घंटों जाम
मीरजापुर, 1 अगस्त (हि.स.)। वाराणसी-मीरजापुर हाईवे पर गुरुवार देर रात रैपुरिया गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए, जिससे दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मीरजापुर की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार खाली ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए विपरीत दिशा से आ रहे दाल लदे ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के अगले हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए और चालक केबिन में ही बुरी तरह फंस गए।
सूचना मिलते ही डायल 100 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम के अनीस खान ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा है। खाली ट्रक पहले ही चंदौली के सिंगीताली में एक ऑटो को टक्कर मारकर भाग रहा था।
मौके पर पहुंचे नरायनपुर चौकी प्रभारी अजय मिश्रा ने जेसीबी मंगवाकर बुरी तरह फंसे शवों को बाहर निकलवाया और बाद में क्रेन से हाईवे पर फंसे दोनों ट्रकों को हटवाकर रास्ता सुचारू कराया। दुर्घटना के चलते मार्ग पर करीब दो घंटे तक यातायात ठप रहा।
हादसे में मृत ट्रक चालकों की पहचान शशिकांत यादव (45), निवासी चड़ीचा, थाना जिगना और राहुल यादव (25), पुत्र बाबूलाल यादव, निवासी सीरसी गहरवार के रूप में हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, दाल लदे ट्रक के मालिक भी मौके पर पहुंच गए थे।
पुलिस ने केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे को लेकर गहरी चिंता जताई और हाईवे पर स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस उपायों की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा