Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार को घर के अंदर लगा इनवर्टर व बैट्री में पानी देखते समय एयरफोर्स का जवान करेंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गया। परिजनाें ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के खुरमाबाद गांव निवासी देवी दयाल उर्फ राज सिंह (25) पुत्र रामस्वरूप घर के अंदर इनवर्टर को बनाते समय करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी होते ही परिजनाें ने युवक को डंडे मारकर करंट से बाहर किया। हालत गंभीर देख आनन-फ़ानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में भर्ती कराया था।
मृतक के पिता रामस्वरूप ने बताया कि युवक एयरफोर्स भटिंडा में तैनात था और वह 26 जुलाई को एक माह की छुट्टी लेकर आया था और इनवर्टर बना रहा था, तभी करंट की चपेट में आ गया।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार