Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सतना, 1 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सतना जिले की होनहार बेटी मीनाक्षी सिंह ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने मिस एशिया यूनिवर्स प्रतियोगिता 2024 में भाग लेकर Miss Teen India 2024 और Miss Teen MP 2024 का खिताब अपने नाम किया है। उनकी इस असाधारण उपलब्धि को देखते हुए सतना जिला प्रशासन ने उन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
जिला कलेक्टर सतीश कुमार एस द्वारा शुक्रवार को आदेश जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि मीनाक्षी की सफलता जिले की सभी बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है। मीनाक्षी ने मिस एशिया यूनिवर्स यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने अपने माता-पिता, जिले और प्रदेश के साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है। जिला प्रशासन को उम्मीद है कि मीनाक्षी अपने अनुभवों और उपलब्धियों के माध्यम से समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक संदेश देने का कार्य करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/हीरेंद्र द्विवेदी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा