Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बड़वानी, 1 अगस्त (हि.स.)। बड़वानी जिले के सिलावद क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मजदूराें से भरे पिकअप वाहन काे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने जाेरदार टक्कर मार दी। हादसे में कई मजदूर घायल हुए है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलाें काे सिलावद अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे की है। मजदूराें से भरा पिकअप वाहन वेदपुरी गांव से सजवानी गांव की ओर जा रहा था। हादसे के समय वाहन में करीब 30 मजदूर सवार थे। वे रोज की तरह सुबह काम के लिए सजवानी गांव की ओर रवाना हुए थे। इस दाैरान रास्ते में पीछे से आ रहे ट्राले ने तेज गति में लापरवाही से वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में 10 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जनपद पंचायत सदस्य प्रताप मेहता ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की। घायलों को पहले सिलावद अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल मजदूर गणेश ने बताया कि घायलों में कई नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। ड्यूटी डॉक्टर तालिब अली सैयद ने बताया कि सिलावद अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिन मजदूरों की हालत गंभीर थी, उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
क्षेत्र में कई हादसे हो चुके
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में कई हादसे हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन की तरफ से ओवरलोडिंग पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरी के लिए प्रतिदिन सैकड़ों मजदूर ऐसे ही असुरक्षित ढंग से यात्रा करने को मजबूर हैं। पिकअप वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियों को ढोना आम बात बन चुकी है। ग्रामीण मजदूरों के लिए न तो कोई सुरक्षित परिवहन की सुविधा है, न ही कोई प्रशासनिक निगरानी। अधिकांश पिकअप और लोडिंग वाहन परिवहन नियमों का पालन नहीं करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे