Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 01 अगस्त (हि.स.)। हुगली ज़िले के बांसबेरिया में स्थानीय समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मंडल अध्यक्ष सुरेश चौधुरी के नेतृत्व में अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर पंचानन तला से बांसबेरिया नगरपालिका तक एक रैली निकाली।
दोपहर करीब 12 बजे रैली जैसे ही नगर पालिका कार्यालय के सामने पहुंची, पुलिस ने मुख्य गेट के पास उसे रोक दिया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यालय के सामने जमकर नारेबाज़ी की।
बाद में भाजपा के एक आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका चेयरमैन से मुलाकात की और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा के हुगली ज़िला महासचिव सुरेश साव, उपाध्यक्ष जयराज पाल, नेता स्वराज घोष, राणा मुखर्जी, विश्वजीत राय, गणेश घंटाई सहित कई स्थानीय नेता मौजूद थे।
भाजपा नेताओं ने स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को उठाते हुए चेयरमैन को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। भाजपा ने स्पष्ट किया है कि अगर निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ेंगे।
भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि नगर पालिका प्रशासन जनहित के मुद्दों को लगातार अनदेखा कर रहा है, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय