Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल,ज़िलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने व्यवस्था टोली को दिया दिशा—निर्देश
वाराणसी,01 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री सेवापुरी के बनौली (कालिका धाम) में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर भाजपा काशी क्षेत्र ने पूरी तैयारी की है।
प्रधानमंत्री के दौरे के एक दिन पहले शुक्रवार को जनसभा स्थल पर काशी क्षेत्र के साथ जिला और महानगर इकाई के पदाधिकारियों ने व्यवस्था टोली के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया। बनौली गांव में पार्टी के पूर्व विधायक जगदीश पटेल, वरिष्ठ नेता व एमएलसी अश्विनी त्यागी, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल,ज़िलाध्यक्ष/एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने तैयारियों को अन्तिम रूप दिया। बैठक में पार्टी के जिला महामंत्री संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेंद्र पटेल, जयप्रकाश दुबे ,अरविंद प्रधान, दिनेश मौर्या, कुमार सिद्धार्थ मौर्या, रामप्रकाश सिंह, वीरू, मनीष कालरा, गोबिंद दास गुप्ता आदि ने भागीदारी की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी