औरैया के जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया
फोटो - बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण करते जिला अधिकारी


औरैया, 01 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बाढ़ प्रभावित गांवाें का शुक्रवार काे जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने निरीक्षण किया।प्रशासन के अधिकारियाें काे बाढ़ पीड़िताें काे उनके हर आवश्यक सुविधाएं शीघ्र एवं सुचारू रूप से उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिएहैं।

जिलाधिकारी ने शुक्रवार काे अजीतमल तहसील के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम जुहीखा, बड़ी गुंज सहित अन्य गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हाेंने टेंट, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, पशु चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं को तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। डीएम ने उप जिलाधिकारी अजीतमल एवं नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि पीड़ित परिवारों को भोजन के पैकेट और राहत किट समय से वितरित की जाएं ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। चिकित्सकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए ताकि जरूरतमंदों को तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। साथ ही पशुओं के लिए चारा व दाना भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही जल स्तर घटता है अथवा बाढ़ समाप्त होती है ताे प्रभावित क्षेत्रों में फसलों की क्षति का आंकलन शीघ्र किया जाए, ताकि शासन को समय से क्षतिपूर्ति के लिए प्रस्ताव भेजा जा सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत, नायब तहसीलदार, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी अरमान खान, ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार