कूचबिहार निवासी को एक और एनआरसी नोटिस
कूचबिहार निवासी को एक और एनआरसी नोटिस


कूचबिहार, 01 अगस्त (हि.स.)। जिले के तूफानगंज के रामपुर दो नंबर ग्राम पंचायत क्षेत्र के दक्षिण रामपुर गांव के निवासी दीपंकर सरकार को असम सरकार से राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) से संबंधित एक नोटिस मिला है।

दीपंकर के अनुसार, वह लगभग दो-तीन साल पहले काम के लिए असम गए थे, लेकिन बाद में खेती करने के लिए अपने गांव लौट आए। बताया जा रहा है कि उन्हें कुछ दिन पहले यह नोटिस मिला था, लेकिन शुरुआत में उन्होंने डर के मारे किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। बाद में स्थानीय प्रशासन के ध्यान में उन्होंने यह यह मामला दिया। तृणमूल कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक के शुक्रवार को उनके घर पहुंचने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले जिले के अन्य निवासी मोमिना बीबी और दिनहाटा के उत्तम कुमार ब्रजबासी को मिल चुकी है। मोमिना बीबी जिनकी शादी लगभग 40 साल पहले असम के धुबरी जिले में हुई थी और बाद में तलाक लेकर कूचबिहार लौट आई, जहां उन्होंने दोबारा शादी कर ली। नोटिस मिलने के बाद चिंता व्यक्त की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार