नाले में गिरे बाइक सवार की मौत
घटनास्थल पर मौजूद भीड़


बिजनौर,1 अगस्त (हि.स.)। अनियंत्रित होकर बाइक सवार एक युवक नाले में गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक नशे की हालत में था। सूचना मिलने पर पुलिस और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मृतक की पहचान 40 वर्षीय मुकेश शर्मा पुत्र सुमेर चंद्र सिंह के रूप में हुई है। वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह आरएसपी रोड पर पहुंचा, बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नाले में जा गिरा। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर और स्योहारा कोतवाल अमित कुमार मौके पर पहुंचे। नगर पालिका से दो जेसीबी मशीनें मंगवाई गईं और नाले की पट्टियों को हटाकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद मुकेश को नाले से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जैसे ही मुकेश की मौत की सूचना उसके परिजनों को मिली, परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र