एयर कमोडोर चंद्र कुमार रस्यारा ने वायु सेना स्टेशन मनौरी की संभाली कमान
प्रयागराज में वायु सेना स्टेशन मनौरी के नवागत एयर कमोडोर चंद्र कुमार रस्यार का जवानों ने परेड के माध्यम से सलामी देते हुए जवानों का छाया चित्र


प्रयागराज में वायु सेना स्टेशन मनौरी के नवागत एयर कमोडोर चंद्र कुमार रस्यार का जवानों ने परेड के माध्यम से सलामी देते हुए जवानों का छाया चित्र


प्रयागराज,01 अगस्त(हि.स.)। एयर कमोडोर चंद्र कुमार रस्यारा ने शुक्रवार को भव्य एवं समारोह परेड के दौरान एयर कमोडोर अंग्शुक पाल से वायु अफसर कमांडिंग के रूप में वायु सेना स्टेशन मनौरी की कमान संभाली। यह डिपो, भारतीय वायु सेना का प्रमुख आपूर्ति शृंखला प्रतिष्ठान है जिसका इतिहास 1870 के दशक से जुड़ा हुआ है।

एयर कमोडोर चंद्र कुमार रस्यारा को दिसम्बर 1991 में भारतीय वायु सेना की परिभारिकी शाखा में कमीशन प्राप्त हुआ था। उन्होंने वित्तीय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और रक्षा एवं सामरिक अध्य्यन में मास्टर ऑफ साइंस की उपाधि प्राप्त की है। अपने 33 वर्षों के विशिष्ट कार्यकाल में उन्होंने वायु सेना मुख्यालय एवं विभिन्न कमान मुख्यालयों में कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है। उन्होंने पूर्वी क्षेत्र में आपूर्ति शृंखला के एक प्रमुख पद का नेतृत्त्व किया है और दक्षिण-पश्चिमी तथा मध्य क्षेत्रों में परिचालन इकाइयों व बेस मरम्मत डिपो में सेवारत रहें है।

एक उत्साही पाठक और कवि होने के साथ-साथ एयर कमोडोर रस्यारा अपने साथ अनुभव और नेतृत्त्व की पूंजी लेकर आए हैं। इस अवसर पर उनकी पत्नी चंद्रकला रस्यारा ने रोमा सिंहा पाल से कार्यभार लेते हुए, वायु सेना परिवार कल्याण संघ (स्थानीय) की अध्यक्षा का पदभार गृहण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल