Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़, 1 अगस्त (हि.स.)।अपने पसीने की बूंदों से इमारत गढ़ने वाले निर्माणी श्रमिकों को अब अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर फिक्रमंद होने की जरूरत नही होगी।दरअसल श्रम विभाग ने ऐसे श्रमिक परिवार को चिंता से उबारने अटल उत्कृष्ट स्कूल योजना को धरातल पर उतारा है। योजना के क्रियान्वयन को लेकर सारंगढ़ और रायगढ़ जिले के चार स्कूलों से टाइअप कर लिया गया है।एक अगस्त से एडमिशन की भी शुरूआत कर दी गई है।
श्रम आयुक्त घनश्याम पाणिग्राही ने बताया की यह योजना की सिर्फ लॉन्चिंग है। क्योंकि इसके बाद श्रम विभाग खुद का स्कूल बनाएगा। जिससे काफी अधिक संख्या में श्रमिकों को लाभ मिलेगा। इसके लिए बाकायदा जमीन चिन्हित करने के साथ साथ सर्वे का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।फिलहाल योजना के शुरूआती दिनों में 5-5छात्रों को सम्बंधित स्कूलों में एडमिशन दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान