नौ पेशेवर अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई
नौ पेशेवर अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई


हरिद्वार, 1 अगस्त (हि.स.)। पुलिस कप्तान प्रमेद्र डोबाल के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर ने क्षेत्र में चिन्हित किए गए नौ अपराधियों के विरुद्ध गुन्डा अधिनियम में कार्रवाई की। ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि गुंडा एक्ट में निरुद्ध किए गए सभी आरोपित पूर्व में शराब तस्करी, जुआ, सट्टा की खाई बाड़ी में जेल जाकर जमानत पर रिहा हुए हैं। अभी भी चोरी छिपे शराब की तस्करी, जुआ, सट्टा जैसे अपराधों में संलिप्त हैं। जनता का कोई व्यक्ति उनके कृत्य पर टोकाटाकी करता है, तो वह उसे डराते धमकाते हैं जिससे जनता में उनकी आम छवि गुंडा प्रवृत्ति की है। ऐसे में जिन नौ आरोपितों के विरुद्ध गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है, उनमें जगपाल पुत्र हरि सिंह एवं धर्मेंद्र पुत्र जगपाल दोनों निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर, पवन पुत्र पुन्नूलाल निवासी मोहल्ला तेलियान ज्वालापुर, शंकर पुत्र स्वर्गीय रामकुमार उर्फ सुक्कड निवासी गोविंदपुरी ज्वालापुर, सुल्तान पुत्र महमूद एवं मुन्ना पुत्र सुल्तान दोनों निवासी मोहल्ला पावधौई ज्वालापुर, सुनील पुत्र शेर सिंह निवासी पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार तथा दो महिलाएं शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला