पिस्टल और गोली के साथ अपराधी गिरफ्तार
खूंटी में पिस्टल और गोली के साथ अपराधी गिरफ्तार


खूंटी, 1 अगस्त (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो को मिली गुप्त सूचना के आधार पर खूंटी थाना की पुलिस ने खूंटी कर्रा मुख्य मार्ग पर छापेमारी कर चिरूहातु गांव के महावीर मुंडा (20) नामक एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ धर दबोचा।

पकड़े गए आरोपित के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा गोलियां, एक खोखा और एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

इस संबंध में गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध खूंटी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि चिरूहातु गांव में एक अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए जब वहां छापेमारी के लिए पहुंची, तो महावीर मुंडा ने पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन छापेमारी टीम में शामिल जवानों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। छापेमारी टीम में खूंटी थाना प्रभारी के अलावा खूंटी थाना के एसआई अरुण कुमार, मणिदीप, हवलदार सुबोध तिर्की सहित अन्‍य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा