स्नातक परीक्षा परिणामों में अनियमितताओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन
प्रदर्शन करते विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता


वाराणसी, 01 अगस्त(हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रशासनिक भवन के बाहर स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणामों में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर प्रदर्शन किया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री शिवम तिवारी ने कहा कि छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने के बावजूद अनुपस्थित घोषित कर दिया गया है, वहीं बैक पेपर वाले छात्रों का परिणाम रोक दिया गया है। इसी के साथ बी.ए. इन मास कम्युनिकेशन के छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित करने के उपरांत उन्हें सूचित नहीं किया गया, जिसके चलते उन्हें इस जानकारी के अभाव में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा। परिषद ने पूर्व में विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर स्थिति सुधारने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम न उठाए जाने के कारण विद्यार्थी परिषद ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग है कि न्याय उचित कार्यवाही कर छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र