अभिषेक बनर्जी की वर्चुअल बैठक की तारीख अचानक बदली अंदरूनी कारणों पर अटकलें तेज
अभिषेक बनर्जी ने वर्चुअल बैठक की तारीख बदली


कोलकाता, 01 अगस्त (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी द्वारा बुलाई गई बड़ी वर्चुअल बैठक की तारीख अचानक से तीन दिन पहले कर दी गई है। पहले यह बैठक आठ अगस्त को होनी थी, लेकिन अब यह पांच अगस्त को आयोजित की जाएगी। फिलहाल पार्टी की ओर से इस बदलाव के पीछे कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि इसके पीछे कई रणनीतिक कारण हो सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, आठ अगस्त को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का झाड़ग्राम दौरा होने वाला है, जिसमें कई स्थानीय नेता और जनप्रतिनिधि व्यस्त रहेंगे। ऐसे में उसी दिन अभिषेक की बैठक से भ्रम की स्थिति बन सकती थी। दूसरी ओर, यह बैठक मुख्य रूप से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी मतदाता सूची की गहन समीक्षा से संबंधित संगठनात्मक तैयारियों को लेकर होने वाली है। संभवतः चुनाव आयोग जल्द ही इस पर नोटिस जारी कर सकता है, इसलिए बैठक की तारीख पहले कर दी गई।

इसके अलावा अटकलें लगाई जा रही है कि नौ अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ और रक्षाबंधन जैसे अहम कार्यक्रम तृणमूल द्वारा राज्यभर में आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों की तैयारियों में बाधा न आए, इसके लिए भी बैठक को टालकर पहले किया गया है। साथ ही, संसद का सत्र भी चल रहा है, जिस वजह से कई सांसदों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समय बदला गया।

बैठक में राज्य भर के चार हजार से अधिक तृणमूल नेता शामिल होंगे, जिनमें सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, नगर निगमों के मेयर व चेयरमैन, पंचायत समिति प्रमुख और पार्टी की सभी शाखा संगठनों के पदाधिकारी शामिल हैं। इसके माध्यम से अभिषेक बनर्जी 'हमारा इलाका, हमारा समाधान' जैसी सरकारी पहल में पार्टी की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने का संदेश भी दे सकते हैं।

इस अचानक लिए गए फैसले को लेकर पार्टी के भीतर चर्चाओं का दौर जारी है, और सभी की नजरें अब पांच अगस्त को होने वाली इस महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक पर टिकी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय