पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जौनपुर की सड़कों पर पैदल मार्च
अटेवा मंच के लोग प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए


अटेवा द्वारा आयोजित मार्च में पैदल मार्च करते हुए शिक्षक शिक्षकाये


जौनपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। पुरानी पेंशन बहाली और नई पेंशन के विरोध में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला मुख्यालय की सड़कों पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से शुक्रवार को पैदल मार्च निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। मंच के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी और भविष्य में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। यह पैदल मार्च अम्बेडकर तिराहा से जोगियापुर, ओलंदगंज , जेसीज चौराहा , रोडवेज , विकास भवन होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ।इस अवसर पर मण्डल महामन्त्री सन्दीप चौधरी ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है। कोई भीख नहीं है। प्रान्तीय सह संयोजक डॉ. यामिनी सिंह ने कहा कि निजीकरण के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। जिला संयोजक चन्दन सिंह एवं जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव ने कहा कि पूंजीवादी व्यवस्था किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है। यदि सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो 1 अक्टूबर को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर दिल्ली के राम लीला मैदान में सरकार का पूरे देश के शिक्षक घेराव करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव