चंदेरी : भागवत कथा के समापन पर उमड़ा विशाल जन सैलाब
भक्तो का  विशाल जन सैलाब


चंदेरी, 1 अगस्त (हि.स.)। श्री श्री 1008 मंडरौली धाम हनुमान जी मंदिर मोरे राम आश्रम के बनखंड प्रांगण जो प्राणपुर के जंगल में है पिछले कई दिनों से चल रही भागवत कथा का शुक्रवार को विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ पूर्णाहुति के पश्चात समापन किया गया इस समापन के अवसर पर एक विशाल भक्तों का जनशैलाव देखने को मिला प्राणपुर के इस वियावान जंगल में कथा समापन के अवसर हजारों की संख्या में उमड़े जन सैलाब को देखकर जंगल में मंगल की कहावत चरितार्थ होते नजर आई जिसमें कथावाचक पंडित श्री अमित कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से भागवत कथा का वाचन किया जा रहा था ।

मुख्य यजमान धीरज सिंह यादव शंकरपुर राजा पारीक्षत की भूमिका में नजर आए कथा में पारीक्षत श्राप,समुद्र मंथन,ध्रुव चरित्र,कृष्ण जन्म सहित अन्य कथाओं का वर्णन किया गया जिसमें ग्राम प्राणपुर सहित चंदेरी, श्यामगढ़, शंकरपुर,जलालपुर,हरिपुरा, नगावार, विक्रमपुर, रामनगर गांव के श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।

हिन्दुस्थान समाचार / Nirmal Vishwkar