शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, शिक्षक गिरफ्तार
नाहन, 09 जुलाई (हि.स.)। नाहन विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के अध्यापक को सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना बीते 21 जून को स्कूल परिसर में योगा सिखाने के दौरान हुई थी। पीड़ित छात्रा की मां ने 7 जुल
शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, शिक्षक गिरफ्तार


नाहन, 09 जुलाई (हि.स.)। नाहन विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के अध्यापक को सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना बीते 21 जून को स्कूल परिसर में योगा सिखाने के दौरान हुई थी।

पीड़ित छात्रा की मां ने 7 जुलाई, 2025 को महिला पुलिस थाना नाहन में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के मुताबिक आरोपी अध्यापक ने छात्रा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की और उसे धमकी दी कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया तो स्कूल से उसका नाम काट दिया जाएगा। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए, महिला पुलिस थाना नाहन ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 351(2) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की धारा 10 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी अध्यापक को 8 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। उसे माननीय अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे 22 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगे की विस्तृत जांच जारी है। जिला पुलिस प्रमुख निश्चिंत सिंह नेगी ने मामले की खबर की पुष्टि की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर