भगवान वाल्मीकि समूचे समाज के पथप्रदर्शक हैं : चुघ
नई दिल्ली, 09 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी तरुण चुघ बुधवार को दिल्ली के पंचकुइयां रोड स्थित प्राचीन वाल्मीकि मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने महंत पीठाधीश्वर स्वामी कृष्ण विद्यार्थी जी म
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी तरुण चुघ ने  ऐतिहासिक पंचकुइयां रोड स्थित प्राचीन वाल्मीकि मंदिर में पूजा अचर्ना की


नई दिल्ली, 09 जुलाई (हि.स.)।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी तरुण चुघ बुधवार को दिल्ली के पंचकुइयां रोड स्थित प्राचीन वाल्मीकि मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने महंत पीठाधीश्वर स्वामी कृष्ण विद्यार्थी जी महाराज गुरु पूजा की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर तरुण चुघ ने कहा कि भगवान वाल्मीकि सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा हैं। उनका जीवन, उनका विचार और उनका मार्गदर्शन, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प का आधार है।

स्वामी कृष्ण विद्यार्थी जी महाराज ने भी वाल्मीकि समाज के उत्थान के लिए बीते 11 वर्षों में हुए ऐतिहासिक कार्यों की सराहना की और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने विशेषकर दिल्ली के वाल्मीकि समाज के लिए किये गए प्रयासों को उल्लेखनीय बताया। इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी प्रकाश तंवर भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी