स्कूल वैन की चपेट में आने से मासूम की मौत
हाथरस, 09 जुलाई (हि.स.)। जिले में लोधई गांव में हुए हादसे के दौरान एक बच्चे की जान चली गई। मृतक की पहचान राजकुमार के पुत्र सार्दिक के रूप में हुई है। घटना सुबह 7 बजे की है। आगरा के नगला हरदासी स्थित श्रीराम इंग्लिश मीडियम स्कूल की वैन बच्चों को लेने
स्कूल वैन की चपेट में आने से मासूम की मौत


हाथरस, 09 जुलाई (हि.स.)। जिले में लोधई गांव में हुए हादसे के दौरान एक बच्चे की जान चली गई। मृतक की पहचान राजकुमार के पुत्र सार्दिक के रूप में हुई है। घटना सुबह 7 बजे की है। आगरा के नगला हरदासी स्थित श्रीराम इंग्लिश मीडियम स्कूल की वैन बच्चों को लेने आई थी।

सार्दिक अपने बड़े भाई हार्दिक को स्कूल वैन तक छोड़ने गया था। हार्दिक वैन में बैठ गया। जैसे ही ड्राइवर ने वैन आगे बढ़ाई, सार्दिक पिछले टायर के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद वैन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक का पिता ट्रक ड्राइवर है। इस समय चेन्नई में है। बच्चे के पिता को घटना की सूचना दे दी गई है। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि अभी तक परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना