Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 09 जुलाई (हि.स.)। पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी संगठन बाबर खालसा इंटरनेशनल की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने गुरदासपुर के जंगलों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए, जो पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथियों तक पहुंचाए जाने थे।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि बरामद सामान में दो एके-47 राइफल, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और दो हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हथियार पाकिस्तान की एजेंसियों और रिंदा ने पंजाब में अशांति फैलाने के इरादे से भेजे थे। पुलिस की यह कार्रवाई एक बड़े हमले को टालने में सफल रही है। गुरदासपुर के पुराने शाला थाना क्षेत्र में जंगलों से बरामद की गई इस हथियारों की खेप को लेकर पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम और आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा