राजगढ़ः पुलिस की समझाइश पर पति-पत्नी में बनी आपसी समझ, परिजनों के चेहरों पर छाई खुशी
राजगढ़, 9 जुलाई (हि.स.)। महिला थाना राजगढ़ की त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई पर पति-पत्नी में आपसी समझ बनी, जिससे उनके परिजनों के चेहरों पर संतोष व खुशी देखने को मिली। महिला थानाप्रभारी निरीक्षक राधिका भगत ने बुधवार को बताया कि 3 जुलाई को ग्राम मल्हारगढ़
पति- पत्नी में बनी आपसी समझ, परिजनों के चेहरों पर छाई खुशी


राजगढ़, 9 जुलाई (हि.स.)। महिला थाना राजगढ़ की त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई पर पति-पत्नी में आपसी समझ बनी, जिससे उनके परिजनों के चेहरों पर संतोष व खुशी देखने को मिली। महिला थानाप्रभारी निरीक्षक राधिका भगत ने बुधवार को बताया कि 3 जुलाई को ग्राम मल्हारगढ़ निवासी संजूबाई पत्नी लक्ष्मीनारायण अहिरवार ने शिकायत आवेदन किया, उसका पति लक्ष्मीनारायण शराब के नशे में बच्चों सहित उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित करता है, जिससे उनका पारिवारिक जीवन प्रभावित हो रहा है।

प्रकरण में थानाप्रभारी ने वरिष्ठों के निर्देश पर फरियादिया के पति लक्ष्मीनारायण को थाना में बुलाया और दोनों को समझाइश दी। समझाइश पर लक्ष्मीनारायण द्वारा भविष्य में शराब न पीने, पत्नी को प्रताड़ित न करने साथ ही बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने का संकल्प लिया और आपसी सहमति के बाद बच्चों सहित दोनों सकुशल घर रवाना हुए। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी राधिका भगत, प्रआर.सतीश त्यागी, महिला आर.नाजिश खान, चेतना सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक