पांवटा बस स्टैंड से इलाज के लिए पत्नी संग गया युवक, लौटने पर बाइक गायब
नाहन, 09 जुलाई (हि.स.)। शहर के व्यस्ततम बस स्टैंड से एक युवक की बाइक चोरी हो गई, जिससे एक बार फिर यहां की लचर सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। सतौन निवासी परवीन अपनी पत्नी को इलाज के लिए नाहन ले गया था। बारिश के चलते उसने अपनी बाइक बस स्ट
पांवटा बस स्टैंड से इलाज के लिए पत्नी संग गया युवक, लौटने पर बाइक गायब


नाहन, 09 जुलाई (हि.स.)। शहर के व्यस्ततम बस स्टैंड से एक युवक की बाइक चोरी हो गई, जिससे एक बार फिर यहां की लचर सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। सतौन निवासी परवीन अपनी पत्नी को इलाज के लिए नाहन ले गया था। बारिश के चलते उसने अपनी बाइक बस स्टैंड पर खड़ी की और नाहन चला गया। लेकिन जब वापस लौटा तो बाइक वहां से गायब मिली। हैरानी की बात यह रही कि इतने भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में किसी ने चोरी होते नहीं देखा।

परवीन ने इधर-उधर पूछताछ की मगर कोई सुराग नहीं मिला। अब वह पुलिस में शिकायत दर्ज करवा रहा है। परवीन ने बताया कि पांवटा साहिब बस स्टैंड से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली तक की बसें चलती हैं। रोजाना हजारों की संख्या में यात्री यहां आते-जाते हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। न पुलिस तैनात है, न ही कोई सीसीटीवी कैमरा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस स्टैंड से पहले भी यात्रियों के कीमती सामान और नगदी चोरी हो चुकी है। यात्रियों की भीड़ में चोर आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और कोई उन्हें पकड़ नहीं पाता।

अब परवीन समेत अन्य नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि पांवटा बस स्टैंड पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर