Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 09 जुलाई (हि.स.)। कौशलेस कपूर की रोटरी क्लब मंडी के नए प्रधान के तौर पर ताजपोशी की गई। इसके साथ ही तारा सेन को क्लब का सचिव बनाया गया। ताज पोशी का यह कार्यक्रम राजमहल होटल मंडी में हुआ जहां रोटेरियन रोहित ओबराय डिस्ट्कि गवर्नर डिस्ट्कि 3070 की अध्यक्षता में नए प्रधान व सचिव को यह दायित्व विधिवत सौंपा गया।
इस मौके पर रोटेरियन एम एल महाजन सहायक गवर्नर, रोटेरियन राम पाल गुप्ता जोनल प्रधान रोटेरियन प्रवीण अग्रवाल मेंबरशिप चेयर, नायक सहायक गवर्नर, प्रधान व सचिव सुकेत रोटरी क्लब सरला गौतम, अमृतपाल, प्रधान रोटरी क्लब नेरचौक आदि मौजूद रहे। इस मौके पर रोटेरियन एम एल गुप्ता ने रोहित ओबराय द्वारा रोटरी क्लब को लेकर हासिल उपलब्धियों का जिक्र किया।
रोहित ओबराय ने इस मौके पर कहा कि वह 23 सालों से रोटरी क्लब के साथ जुड़े हैं और उन्होंने अपने बेटे के जन्म दिन पर रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण करके उन्हें यह उपहार दिया था। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंडी में जो प्राकृतिक आपदा आई है रोटरी क्लब उसके प्रभावितों के साथ खड़ा है और हर संभव मदद देने के लिए हर समय तत्पर है। जो भी सहायत संभव होगी, वह चाहे सामान के तौर पर हो या फिर राशन, कपड़े , बर्तन आदि कुछ भी हो वह पीड़ित परिवारों तक पहुंचाई जाएगी।
इस मौके पर दो नए सदस्य दिनेश शर्मा व कमल वैद्य को पिन अप करके सम्मानित किया गया। इस समारोह में रोटरी क्लब मंडी के सदस्य हेम राज शर्मा निवर्तमान प्रधान, सुरेंद्र मोहन गुप्ता, कुशाल ठाकुर, दिनेश मल्होत्रा, नलिन कपूर , अनिल गुप्ता, गजेंद्र बहल, डॉ जीवा नंद , अरूणा कपूर, लता गुप्ता व कृष्णा गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा