कन्नौज: तीन विधान सभा क्षेत्रों में बनेंगे एक -एक पंचायत उत्सव भवन
कन्नौज: तीनो विधान सभा क्षेत्रों में बनेंगे एक एक पंचायत उत्सव भवन
कन्नौज: तीनो विधान सभा क्षेत्रों में बनेंगे एक एक पंचायत उत्सव भवन


कन्नौज, 09 जुलाई (हि. स.)। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में पंचायत उत्सव भवन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक पंचायत उत्सव भवन का निर्माण किया जाना है। यह भवन ग्रामवासियों के लिए एक साझा मंच होगा जहाँ वे अपने सांस्कृतिक, शैक्षणिक, सामाजिक तथा पारंपरिक आयोजनों को आयोजित कर सकेंगे। सरकारी योजनाओं, अभियानों एवं जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उपयुक्त स्थान होने के साथ- साथ, यह उत्सव भवन बारात एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु सुलभ एवं सस्ती दरों पर उपलब्ध होगा। यह योजना ग्राम पंचायतों के माध्यम से क्रियान्वित एवं संचालित की जायेगी।

उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायत उत्सव भवन के निर्माण हेतु उचित स्थान का चिन्हांकन किया जाए, जहां पर ग्रामीणजन के आवागमन की सुविधा सुगम हो तथा मुख्य सड़कों से जुड़ा हो और सार्वजनिक परिवहन की सुविधा हो। स्थान का चयन करते समय यह भी ध्यान रखा जाए कि वह बाढ़, जलजमाव या अन्य प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित हो। कहा कि चिन्हित भूमि पर भवन निर्माण के लिए आवश्यक क्षेत्रफल उपलब्ध होना चाहिए जिससे विस्तार की संभावनाएँ भी हो सके।डीएम ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पंचायत उत्सव भवन निर्माण हेतु बेहतर नक्शा तैयार किया जाए, जिसमें कम से कम 100 लोगों के बैठने हेतु हॉल, 03 कमरे, शौचालय, रसोई घर आदि निर्माण कार्य हो। जल एवं विद्युत जैसी मूलभूत सभी सुविधाएं उपलब्ध होना चाहिए। निर्धारित मानक के अनुसार कार्य किया जाए।

श्री अग्निहोत्री ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य समयबद्ध, गुणवत्ता पूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया जाए, ताकि जनहित में इसका शीघ्र उपयोग सुनिश्चित हो सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वि0 रा0) आशीष कुमार सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र प्रकाश, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण दीपेश अस्थाना, अधिशासी अभियंता विद्युत मगन सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा