Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 9 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले के कालकाजी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक 69 वर्षीय बुजुर्ग ने कथित रूप से अवसाद में आकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अभिजीत गुप्ता के रूप में हुई है। वह सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक थे और सीआर पार्क के पॉकेट-40 में अपनी बहन के साथ रह रहे थे।
दक्षिण पूर्वी जिला के डीसीपी हेमंत तिवारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली की एक व्यक्ति ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल काे नजदीकी एम्स अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला है कि अभिजीत ने इमारत की तीसरी मंजिल की खिड़की से छलांग लगाई है। डीसीपी के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच और आसपास के लोगों से की गई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मृतक काफी समय से अवसाद (डिप्रेशन) से ग्रस्त थे। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का है और किसी तरह की साजिश के कोई संकेत नहीं मिले हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी